Funny Whatsapp facebook Status Sms in hindi

Top Funny Whatsaap Fb Status in Hindi 
Whatsaap status

उल्लू ही एक ऐसा शब्द है,
जिसे बोलने पर
मुँह भी उल्लू जैसा ही बन जाता है

(बड़ी जल्दी ट्राई करके देख लिया)
 आपने 
धन्यवाद 😊😊



_______________________________
वो आदमी भी क्या माइंडेड खोपड़ी वाला रहा होगा,
.
.
.
.
.
जिसने कान पे बिड़ी टांगने का अविष्कार किया..

______________
भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का
एक रामबाण इलाज होता है

"सो जा तु
थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा"
☺☺☺
____________________________________
जो लोग हमेंशा ऑफिस में ओवर टाइम करते है,
क्या वो सबसे महेनती है???
नहीं,,,,,,
या तो वो बीवी से तंग है
या वो ऑफिस में किसी के संग है।।।।
☺☺☺
________________________________________
पेन खो जाए तो नया ले सकते हैँ लेकिन उसका ढक्कन खो जाए तो नया नही ले सकते है
इसलिए जीवन मेँ एक बात हमेशा याद रखना
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पेन हमेशा टिचुक-टिचुक वाला ही लेना!!
_________________________________
पुलिसवाले ने पूछा – इतनी क्यूँ पी रखी है ??
.
.
शराबी – क्या करूँ,
मजबूरी थी!
.
.
पुलिसवाला – कैसी मजबूरी ??
.
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था! 
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया ..
उसने सोचा , क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूँ .
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिस चलेगी ना ...?
लड़की शरमाते हुए बोली - जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी ..
महिला
जल की तरह तरल व शीतल होती है
पुरुष
मिट्टी की तरह ठोस व रूखा होता है
और जब दोनों की शादी होती है
कीचड़ हो जाता है 
☺☺☺

पत्नी (फ़ोन पर)-जब मुझे आपकी याद
आती है तो फोटो देख लेती हूँ।
-.-
-.-
पति-और मेरी आवाज़ सुनने के लिए क्या
करती हो?
-.-
-.-
-.-
पत्नी-कुत्ते को लात मार देती हूँ।😂😂😂


ज्ञान की 3 बातें 😎
.
ज्ञान न• 1 ☝ :अगर कोई हमें अच्छा लगता है तो अच्छा वो ☝नहीं हम है....😂😂

और अगर कोई हमें बुरा लगता है तो बुरा वही है क्युकि हम तो अच्छे हैं ना..
😜😜😜
ज्ञान समाप्त.
________________________________
ज्ञान न• 2 ✌ :ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो तो ऐसे माँगो जैसे तुम्हारे बाप 😤की थी...😊😊

और☝ नहीं मिली तो कौनसी तुम्हारे बाप की थी...
ज्ञान समाप्त😜
________________________________
ज्ञान न• 3 :☝अगर कोई आपको देखकर🙄 दरवाज़ा बन्द कर देता है तो याद रखो...
😂😂😂
कुण्ड़ी दोनो तरफ़ से होती है आप भी बाहर से बन्द करके🏃 भाग जाओ....
😜😜😜😜
ज्ञान समाप्त

अगर आपको ये Funny Whatsaap facebook status sms पसन्द आये हो Plz Share aur Like जारूर करे

Post a Comment

0 Comments