आने वाला हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण इस समय क्या करें और क्या नहीं, जानिए


  यह साल 2018 का सबसे पहला  चंद्रग्रहण होगा।यह साल के पहले महीने में 31 जनवरी को लगने वाला है। माघ शुक्ल पूर्णिमा के दिन होने वाला यह ग्रहण खग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। शाम को 5 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ होने वाला यह ग्रहण रात्रि 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा। इस तरह ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 24 मिनट होगी। पूर्वी भारत, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम तथा बंगाल के पूर्वी क्षेत्र में ग्रहण प्रारंभ होने के पहले ही चंद्रोदय हो जाएगा। इसलिए इन प्रदेशोें में खग्रास रूप में चंद्रग्रहण पूरा दिखाई देगा।
31 जनवरी को सम्पूर्ण भारत में चंद्रग्रहण के दौरान सभी मंदिर  सुबह  7:30 बजे से ग्रहण का सूतक लगने के कारण बन्द हो जायेंगे और पूरे दिन बन्द ही रहेगे l
चन्द ग्रहण🌒 के कारण आप भी ध्यान रखें, जिनके घर में मंदिर में कोई भी भगवान् विराजमान हैं वो अपने मन्दिर के पट उस दिन  बंद ही रखें...

किसे कहते है चंद्रग्रहण?
चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते है जब जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में अवस्थित हों। इस ज्यामितीय प्रतिबंध के कारण चंद्रग्रहण केवल पूर्णिमा को घटित हो सकता है।  चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे आ जाता

चंद ग्रहण के दौरान क्या ना करें
1. ग्रहण के वक्त खुले आकाश में ना निकलें, खासकर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, रोगी और बच्चे।
2. ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण से पहले या बाद में ही खाना खाएं।
3. किसी भी तरह का शुभ कार्य ना करें और पूजा भी ना करें। इसी वजह से ग्रहण के दौरान मंदिर के द्वार भी बंद कर दिए जाते हैं.


चंद ग्रहण के दौरान क्या करें

1.गंगा स्नान करें। दान करें। दान में आटा, चावल, चीनी,  दाल आदि दें।
2. ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए दुर्गा चालीसा या श्रीमदभागवत गीता आदि का पाठ भी करें।
3. जो लोग साढ़े-साती से परेशान हो तो शनि मंत्र का जाप करें या फिर हनुमान चालीसा पढ़ें।

31 जनवरी को सम्पूर्ण भारत में चंद्रग्रहण के दौरान सभी मंदिर  सुबह  7:30 बजे से ग्रहण का सूतक लगने के कारण बन्द हो जायेंगे और पूरे दिन बन्द ही रहेगे और हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं ताकि आप को मालूम हो जाए कि इस दिन क्या करें और क्या न करे।
हमारे इस artical को share जरूर करें

Post a Comment

0 Comments