रात में फेरे लेते ही सुबह ससुराल की जगह पेपर देने पहुंच गईं दुल्हन और फिर जो हुआ उसे पढकर आप हैरान हो जाएंगे


बीकानेर के महारानी गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा रात भर जागकर सात फेरे लेने के बाद सुबह दुल्हन के जोड़े में एग्जाम देने कॉलेज पहुंच गई। इस दौरान कक्षा का नजारा देखने लायक था, वहां मौजूद सभी स्टूडेंटस परीक्षा तो दे रहे थे लेकिन सभी की नजरें 16 श्रृंगार और शादी के जोड़े में परीक्षा दे रही दुल्हन पर टिकी थीं।


प्रथम वर्ष की छात्रा पुजा जैसे ही परीक्षा देने कक्षा पहुंची तो वहां मौजूद परीक्षक और परीक्षार्थी सभी हैरान रह गये थे। सभी के दिमाग में एक ही सवाल था कि रात को शादी के बाद कैसे सवेरे वह परीक्षा देने पहुंची। हर किसी ने पढ़ाई के प्रति दुल्हन के जज्बे को सलाम किया।

गौरतलब है कि 23मार्च को अरुणा की शादी थी और 27 मार्च को उसका पेपर था और विदाई भी थी, लेकिन उसने शादी की रस्मों के बीच अपनी पढ़ाई को महत्व दिया और वह प्रथम वर्ष की परीक्षा देने कॉलेज गई। पेपर के बाद वह विदा होकर अपनी ससुराल के लिए रवाना हुई।
हमारी Latest खबर के लिए हमें Follow करें

Post a Comment

0 Comments